Friday 04 April 2025 8:10 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

सुरेश कुमार बोकोलिया (पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी) ने विदेश की धरती पर 02 रजत पदक जीतकर इतिहास रचा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  बीडब्ल्यूएफ अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 इजिप्ट काहिरा सीटी में 23 से 28 जनवरी 2024 तक इंटरनेशनल पैरा रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित किया गया था l पैरालिंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट में भारतीय शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण, नौ रजत और 15 कांस्य पदक कुल 31 पदक जीते ।

राजस्थान के सीकर जिला, तहसील दांता रामगढ़ क्षेत्र के गांव डासरोली निवासी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुरेश कुमार जी बाकोलिया ने इजिप्ट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में भाग लिया l पैरालिंपिक क्वालिफिकेशन इवेंट 23-28 जनवरी तक खेले गए टूर्नामेंट में सुरेश कुमार जी बाकोलिया ने भारत की तरफ से खेलते हुए (SH- 6) पुरुष एकल वर्ग में रजत पदक और युगल वर्ग (SH- 6) में भी रजत पदक जीतकर भारत की झोली में दो रजत पदक डाले । राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने माता पिता, प्रदेश,जिला व रैगर समाज का नाम रोशन किया है l

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुरेश कुमार ने पूरी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहकर 2 रजत पदक हासिल करने पर कहा कि यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है, मुझे बहुत ख़ुशी है ।

सुरेश कुमार ने विदेश की धरती पर दो रजत पदक जीतकर भारतीय तिरंगे झंडे का परचम फहरा कर एक इतिहास रच दिया l इस कामयाबी पर परिजन, पूरा गाँव और रैगर समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है l समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से सुरेश कुमार जी बाकोलिया को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित की है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close