Saturday 19 April 2025 11:18 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

भागीरथ वर्मा (लालगांव वाले) जिला अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति से निर्विरोध चुने गए  

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड l मेघवाल समाज जिला विकास समिति के जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष पद के लिए भागीरथ वर्मा (लालगांव वाले) को सर्वसहमति से निर्विरोध चुन लिया गया । जिलाध्यक्ष पद की घोषणा जिला चुनाव समिति अधिकारी रामलाल वर्मा सेवानिवृत्ति उप प्रधानाचार्य ने सहयोगी चुनाव अधिकारी उदयलाल मेघवाल व्याख्याता, छीतरलाल मेघवाल पूर्व प्रधानाचार्य, लालचंद परिहार अध्यापक, भेरूलाल मेघवाल अध्यापक, रतिराम मेघवाल अध्यापक, राधेश्याम मेघवाल पूर्व प्रधानाचार्य, मांगीलाल मेघवाल अध्यापक, श्यामलाल वर्मा प्रधानाचार्य, गोपाल लाल मेघवाल प्रधानाध्यापक, पूरीलाल मेघवाल व्याख्याता की उपस्थिति में किया ।

चुनाव समिति अधिकारी ने बताया कि विधि सम्मत चुनाव प्रक्रिया में भागीरथ वर्मा को निर्विरोध जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है । निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर भागीरथ वर्मा का उपस्थित समाजजनो द्वारा फूल माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर जोरदार स्वागत किया गया l निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भागीरथ वर्मा ने समाज बन्धुओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज ने मेरे ऊपर फिर से विश्वास जताया है तो मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं पूर्ण निष्ठा के साथ इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा l

बैठक मे समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, दुर्गा लाल ठेकेदार, मदनलाल वर्मा, सुरेश मेघवाल, रमेश चंद मेघवाल, लक्ष्मी नारायण मेघवाल अध्यापक, रामप्रताप वरिष्ठ अध्यापक, भगवान सिंह मेघवाल, दुर्गा शंकर अध्यापक, श्यामलाल वर्मा अध्यापक, पूर्व प्रधान गोपाल लाल मेघवाल, डॉ रामनारायण मेघवाल, चुन्नीलाल फौजी, छीतरलाल मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, नारायण लाल, दुर्गा लाल ठेकेदार, बद्री लाल जरेल, जय लाल मेघवाल, अध्यापक, सुरेश मेघवाल वकील, चन्दरलाल अध्यापक, मेघसेना जिला अध्यक्ष लालचंद मेघवाल, बालचंद मेघवाल पार्षद, भगत राम अध्यापक, गोपाल लाल मेघवाल, मुकेश कुमार अध्यापक, जिला सचिव दिनेश चंद सोयली आदि ने खुशी व्यक्त की l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close