डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति झालावाड़ द्वारा रविवार को बैठक का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ । रविवार 11 फरवरी को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती आयोजन समिति झालावाड़ द्वारा शहिद मुकुट बिहारी पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से 24 फरवरी को संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी महराज का 647 वा जन्मोत्सव डॉ आंबेडकर भवन झालावाड़ में बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम का पोस्टर भी विमोचन किया गया । समारोह में विभिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा ।
बैठक मे कृष्ण सिंह जी हाड़ा संरक्षक एवं निम्न सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमे सुश्री अंजना बैरवा पार्षद, मकसूद भाई मंसूरी, राधेश्याम चंदोलिया, धनी राम सामर्थ, रंजीत सिंह यादव, मनोहर लाल रैगर, गिरिराज रेगर सुजान सिंह भी , ओम प्रकाश रैगर, सुरेश कुमार वर्मा एवं सुनीत कुमार बौद्ध आदि उपस्थित रहे ।