सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग द्वारा वीरवार 15 फरवरी 2024 को सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर एक साथ एक समय पर प्रात 10:30 बजे सूर्य नमस्कार का आयोजन न्यू ब्लॉक स्कूल के सामने प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड पर रखा गया । जिसमे शहर के माननीय जिला कलेक्टर महोदय अजय सिंह राठौड़, समस्त राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं, प्रधानाध्यापको, अध्यापकों, अध्यापिकाओं, खेल अधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी आदि के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया ।
सूर्य नमस्कार के पश्चात नगर परिषद झालावाड़ द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह रखा गया जिसमे स्वच्छता की शपथ माननीय जिला कलेक्टर महोदय द्वारा दिलवाई गई और साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के बारे में भी बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक हे इसका उपयोग नहीं करे, बाजार जाते समय घर से कपड़े का थैला लेके जाए । उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, समस्त राजकीय स्कूल स्टाफ व छात्र – छात्राओं सहित लगभग 1800 आमजन मौजूद रहें ।