Friday 07 February 2025 4:47 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा का पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन व स्वागत किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़, भारतीय समाज सेवा संस्था के हाडौती संभाग अध्यक्ष फिरोज खान वारसी एवं संस्था के जिला मीडिया प्रभारी रामलाल रेगर ने झालावाड़ कोतवाली पहुचकर थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा को झालावाड़ शहर के कोतवाली में दोबारा पदस्थापन होने पर शुभकामनाएं दी तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन व स्वागत किया गया ।

इस दौरान संस्था के जिला मीडिया प्रभारी रामलाल रेगर ने थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा से सवाल पूछा कि दोबारा पदस्थापन होने पर आपकी प्राथमिकता क्या होगी? इस पर उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त तथा भय मुक्त समाज की पहली प्राथमिकता रहेगी, मुझे यहाँ के लोगो से पहले भी बहुत स्नेह और सहयोग मिला था, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में अमन-चैन व शांति व्यवस्था बनाये रखने के कार्य में क्षेत्र के जागरूक प्रमुख लोगो का भविष्य में भी पूर्ण सहयोग व स्नेह मिलेगा l

भारतीय समाज सेवा संस्था के हाडौती संभाग अध्यक्ष फिरोज खान वारसी ने कहा कि झालावाड़ थानाधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा के दोबारा पदभार ग्रहण करने से थाना क्षेत्र में नशाखोरी रोकने व अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने से क्षेत्र के आमजन में सुरक्षा भावना व शांति व्यवस्था कायम होगी l थानाधिकारी शर्मा के अनुभव एवं योग्यता और बेहतर कार्य प्रणाली का लाभ स्थानीय लोगो को मिलेगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close