रा.उ.मा.वि., खण्डी में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रा.उ.मा.वि., खण्डी में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवचरण जाटव, भागीरथी प्रयासरत -अशोक कुमार शर्मा व्याख्याता और समस्त स्टाफ साथियों का पूरा सहयोग रहा । प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य पंडित दयाकृष्ण औदिच्य (झालावाड़) द्वारा और मुख्य यजमान का पूजन-हवन का पुण्य कार्य दंपति श्रीमती ज्योति-राकेश और सहायक यजमान सत्यनारायण और श्रीमती जी द्वारा किया गया । मंदिर निर्माण में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर अंशदान और श्रमदान किया और सभी स्टाफ बंधुओं द्वारा खुले मन से सहयोग राशि दी गई और सारे सहकर्मियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई ।
वर्तमान स्टाफ बंधुओं के साथ साथ ओल्ड न्यू स्टाफ के कर्मचारियों में से शंभू दयाल मीणा, उमाशंकर सुमन, रामेश्वर शर्मा, अब्दुल शरीफ, दुलीचन्द नागर, जयवीर सिंह हाड़ा और मंदिर में चित्रकारी का कार्य करने वाले कलाकार सुरेन्द्र नागर सूमर उपस्थित रहें ।