बसपा संस्थापक व बहुजन नायक मान्यवर साहेब काशीराम जी की जयन्ती मनायी गई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 15 मार्च। बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट झालावाड़ के तत्वाधान में बामसेफ, डी.एस. फॉर व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर साहेब काशीराम जी की 90वीं जयंती कार्यक्रम शहीद मुकुट बिहारी पार्क में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि बारां- झालावाड़ लोकसभा प्रभारी डालूराम मेघवाल व जिला अध्यक्ष चन्द्र सिंह किराड़ मौजूद रहे l
जयंती कार्यक्रम में झालावाड़ जिले के साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा, कवि परमानन्द भारती, ताराचंद रेगर जिला प्रभारी बालमुकुंद कहार व धनराज यादव आदि ने अपने विचार प्रकट किए । साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के बाद इस देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, धार्मिक अल्पसंख्यकों, व गरीबों के लिए किसी ने कुछ किया है तो वह काशीराम साहेब है । जिस समाज को कोई पूछता नही था उस बहुजन समाज को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने का काम साहेब कांशीराम ने किया ।
कवि परमानन्द भारती ने कहा कि बहुजन समाज में राजनीति की अलख जगाने वाले थे काशीराम । प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव ने काशीराम साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला 15 मार्च 1934 पंजाब के रोपड़ जिले के ख्वासपुर गांव में उनका जन्म हुआ । पिता हरीसिंह माता बिशन कौर थी । काशीराम साहेब ने 1973 में बामसेफ 1983 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति डीएस फॉर, बनाई । 14 अप्रेल 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की । काशीराम जी ने भारतीय राजनीति में कई तरह के प्रयोग किए और उनको साकार भी किया । उनके रहते यूपी में तीन बार सरकार बनी जो भारतीय राजनीति में चमत्कार साबित हुआ । समाज के हर तबके को राजनिति की पाठशाला बनाया । लोक सभा प्रभारी डालूराम मेघवाल ने कहा कि काशीराम साहेब ने कई तरह के आंदोलन किए जैसे जाति तोड़ो समाज जोड़ो ।
जिला अध्यक्ष चंद्रसिंह किराड़ ने अपने विचार रखे । उन्होने कहा था कि भारत में वो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने राजनीति में भागीदारी की बात कही जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इस अवसर पर कई कार्यकर्त्ता पदाधिकरी मौजूद रहे ।