Wednesday 18 September 2024 7:44 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ में सिंघम के स्वागत के लिए पहुंचे भारतीय समाज सेवा संस्था के पदाधिकारीगण

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  झालावाड़ पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा (सिंघम) ने मिनी सचिवालय स्थित दफ्तर झालावाड़ में पदभार ग्रहण किया l इस दौरान भारतीय समाज सेवा संस्था के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष फिरोज खान वारसी दिव्यांग नेता व संस्था के जिला मीडिया प्रभारी रामलाल रेगर ने कार्यालय पहुंचकर नव नियुक्त पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा (सिंघम) का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया l

इस अवसर उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बातचीत के दौरान बताया कि अपराधियों में भय व जनता में विश्वास ही हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी l अपराधियों में भय और जनता में विश्वास के नारे को लेकर काम करेंगे l झालावाड़ क्षेत्र काफी अच्छा क्षेत्र है, यहां पहले भी रहा हूं जनता का अच्छा सपोर्ट रहता है l

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close