S.S.A.G. ट्रस्ट द्वारा विकलांगो के सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 हैं
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी गैर सरकारी संगठन S.S.A.G. ट्रस्ट द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग, बैसाखी, कैलिपर्स, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि के लिए पंजीकरण चल रहा है जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है l
समाजसेवी योगेश्वरी पीपलीवाल (अध्यक्षा, साईं सहारा अपना घर) ने समाजहित एक्सप्रेस को फोन पर बताया कि साईं सहारा अपना घर (SSAG) NGO निस्वार्थ भाव से समाज में बदलाव लाने के लिए कार्य करता है l गरीब और जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण हेतु सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग, बैसाखी, कैलिपर्स, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि के लिए पंजीकरण किया जा रहा है l दिव्यांगजनों की सेवा करना मानव का परम धर्म है, दिव्यांगों की सेवा से आत्मा को संतुष्टि मिलती है l
कोई भी दिव्यांग तब तक है, जब तक उनके जीवन में किसी प्रकार की रुकावटें आती है l जब किसी भी दिव्यांग को उनके दिव्यांग के आधार पर बाधा मुक्त सुगमता एवं सहजता बनाकर उपकरण दिया जाए तो वह दिव्यांगजन समाज में उत्कृष्ट कार्य कर सकते हैं l उनकी दिव्यागता समाप्त हो सकती है l उपकरण दिव्यांग जनों के अंदर आत्मसम्मान की चेतना जगा सकती है l आत्मसम्मान की भावना में वृद्धि होने पर किसी भी मनुष्य का जीवन गरिमापूर्ण जीवन हो जाता है l किसी भी व्यक्ति को दिमाग से दिव्यांग नहीं होना चाहिए बल्कि मनोबल से मजबूत रहना चाहिए l
दिव्यांगो को यदि किसी तरह का कोई सहायक उपकरण चाहिए है तो वह अब इसके लिए साईं सहारा अपना घर (SSAG) NGO में अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक आवेदन कर पजीकरण करा ले l किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो तो दिए गए ऑफिस के पते और फोन पर निसंकोच सम्पर्क किया जा सकता है l