जम्मू में स्व० श्री रामजी लाल मीणा जी को विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के संरक्षक कैलाश चंद मीणा (IFS) के पिताश्री स्व० श्री रामजी लाल मीणा के निधन पर अध्यक्ष श्रीप्रकाश नीमराजे द्वारा जम्मू में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमे सामाजिक संगठन, साहित्य जगत व सभी वर्गों से जुड़े प्रबुद्धजन शामिल हुए।
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश नीमराजे ने कहा कि संस्था के संरक्षक कैलाश चंद मीणा जी (IFS) के पिताश्री स्व० श्री रामजी लाल मीणा जी के निधन का संदेश जानकर गहरा दुःख हुआ। मैं इस दुःखद क्षण में अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनो ने स्व० श्री रामजी लाल मीणा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी, और दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।