Sunday 05 January 2025 3:16 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

श्रीमती विद्या देवी दोतानिया ने निर्माण व विकास कार्यों हेतु स्वेच्छा से 13,333 रु० का आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में जन सहयोग से निर्माण व विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए रैगर समाज पंचायत मादीपुर द्वारा धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जो व्यक्ति अपनी इच्छा से दान देना चाहे, वह दे सकता है l नववर्ष के उपलक्ष्य पर 01 जनवरी 2025 को श्रीमती विद्या देवी दोतानिया ने स्वेच्छा से 13,333 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया । समाज के लोग अपनी आस्था और आर्थिक स्थिति के अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जो समाज के अन्य लोगो के लिए अनुकरणीय है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुद्धवार को मादीपुर डी ब्लॉक निवासी श्रीमती विद्या देवी दोतानिया धर्मपत्नी धर्मेंद्र दोतानिया (महामंत्री, रैगर जागृति मिशन) द्वारा श्री विष्णु मंदिर में जन सहयोग से चल रहे निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति हेतु स्वेच्छा से 13,333 रूपये का चेक प्रधान जगदीश जलुथरिया को भेट किया l इस मौके पर पंचायत द्वारा श्रीमती विद्या देवी दोतानिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधान जगदीश जलुथरिया, उपप्रधान ओम प्रकाश कानखेड़िया,  महासचिव खुशहाल मौर्या, दोतानिया परिवार से धर्मेंद्र दोतानिया, हिमांशु दोतानिया (पुत्र) दिल्ली सरकार में सेवारत व विनीता दोतानिया (पुत्री) रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में सेवारत उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close