रैगर समाज 210 गांव के रामप्रसाद जी सुनारीवाल अध्यक्ष मनोनीत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (सुखदेव आरटिया) l सोमवार दिनांक 30 दिसंबर 2024 को सर्व श्री रैगरान पंचायत अजमेर पट्टी, पंचायत संस्था 210 गांव अजमेर की आम सभा अजमेर जिले के धार्मिक तीर्थ स्थल मांगलियावास कल्पवृक्ष स्थल पर रखी गई। जिसमें श्री रतनलाल जी मुनोत मुरायला, किशना राम जी जाटोलिया की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी गठित की गई।जिसमें मसूदा परगणा, नासूण परगना, नसीराबाद, पीसांगन सर्किल अजमेर डिग्गी मौहल्ला सर्कल, श्रीनगर,रामसर, राजगढ़ खरवा , मांगलियावास ब्यावर खास, नाडी दो गांव, दोराई रामदेव नगर , बलदेव नगर बांदनवाड़ा, सुभाष नगर अजमेर ,गगवाना क्षेत्र के चयनित सदस्यों की कमेठी द्वारा नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर रामप्रसाद जी सुनारीवाल राजगढ़, सुभाष नगर अजमेर, महामंत्री दिनेश कुमार बोहरा नसीराबाद कोषाध्यक्ष मदन लाल जी ओलानिया मांगलियावास को मनोनीत किया गया।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदान द्वारा अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष को निर्वाचित किया जाना था। परंतु सभी प्रत्याशियों ने बिना चुनाव किये, सामूहिक रूप से आम सभा द्वारा गठित कमेटी द्वारा मनोनयन करने और चुनाव प्रक्रिया नहीं करने का सुझाव दिया। आमसभा में अजमेर जिले के सभी क्षेत्रों की गठित कार्य कारिणी के अध्यक्ष, गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ लगभग 500 से अधिक समाज सेवियों ने भाग लिया,और अध्यक्ष कोषाध्यक्ष महामंत्री के मनोनयन के साक्षी बने। आम सभा के अंत में सभी समाज सेवियों ने स्नेह भोज का आनंद लिया।
सभी मनोनीत पदाधिकारी को निर्वाचन अधिकारी रामगोपाल जी मौर्य शिखराणी ने पद, गोपनीयता और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई। नव मनोनीत अध्यक्ष महामंत्री, कोषाध्यक्ष ने सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष रामप्रसाद सुनारीवाल ने उद्बोधन मे शिक्षा को बढाने हेतु छात्रावास निर्माण कराने ,समाज मे व्याप्त कुरीतियों को बंद कराने, सभी स्तर के व्यक्तियों को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया।
सभा स्थल पर छग्गा राम जी सिंगारिया ब्यावर ने महापुरुषों के जीवन से संबंधित पुस्तके, कैलेंडर और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से संबंधित पुस्तकों की सुन्दर प्रदर्शनी भी लगाई। जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।