नया साल मनाते हुए शहीद दिवस पर कोरेगांव शहीदों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अठाना/निंबाहेड़ा 2 जनवरी बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा एवं सोशल जस्टिस ऑफ इंडिया के तत्वाधान में निंबाहेड़ा नगर के बस स्टैंड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नव वर्ष मनाया गया तत्पश्चात 1818 के युद्ध में शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि स्वरुप एक यात्रा निकाली गई, जो बस स्टैंड से होते हुए नयागांव, नीमच, कराडिया महाराज, चिताखेड़ा मध्य प्रदेश में बस स्टैंड पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष जाकर संपन्न हुई l
मालूम हो भीमा कोरेगांव का युद्ध 1 जनवरी 1818 को 500 महान शूरवीरों 28,000 पेशवाओं की फौज को काट के फेंक दिया था l वह विजय दिवस 1 जनवरी को प्रतिवर्ष की भांति मनाया गया l
बताते हैं कि सेनापति सिद्ध नाक ने पेशवा से कहा था कि हम अंग्रेजों के समर्थन में लड़ना नहीं चाहते लेकिन पेशवा अपने घमंड में इतना चूर था कि वह सिद्ध नाक वह उनके सैनिकों को अशोभनीय तरीके से अपमानित करते हुए जलील करने का फरमान जारी किया l
बस पेशवा के इस घमंड को तोड़ने के लिए 1 जनवरी 1818 को 500 मूल निवासी महार सैनिक जिनमें दलित, मुस्लिम,पिछड़े वर्ग के वीर महार सैनिकों ने पेशवा के अठाईस हजार सैनिकों को ककड़ी की तरह काट दिया और पेशवा का अंत कर दिया और हमारे 500 वीर महार सैनिक शहीद हुए l उन्ही वीरों को ग्राम चिताखेड़ा में मांगीलाल सोलंकी, डॉ शोकीन वर्मा ,अंबालाल शेरसिया, शमशाद अली ,बद्रीलाल मीणा, नागेश्वर राठौर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन वीर योद्धाओं को स्मरण किया l