रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 17 अक्टूबर को
जिले की प्रतिभाएं एवं नवनियुक्त कार्मिक होंगे सम्मानित

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर छात्रावास प्रबंध समिति सवाई माधोपुर की बैठक दिनांक 6.10.2025 को सायंकाल 5 बजे रैगर छात्रावास शिव कॉलोनी खेरदा सवाई माधोपुर में संग़ठन के अध्यक्ष केदार लाल ढिंढोरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में संगठन के संरक्षक नेमराज बाकोलिया ने जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सदन में पारित किया गया एवं सम्मान समारोह की तिथि 17 अक्टूबर 2025 तय की गई तथा स्थान जिला मुख्यालय पर उत्सव मैरिज गार्डन आलनपुर सवाई माधोपुर तय किया गया ।
प्रतिभा सम्मान के लिए निम्नानुसार पात्रता एवं मापदंड तय किये गए :
(1) वर्ष 2024-25 में बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 एवं 12 में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिला सवाई माधोपुर के रैगर समाज के बालक बालिकाओं को शामिल किया जावेगा।
(2) राज्य स्तरीय खेल एवं अन्य प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को शामिल किया जावेगा।
(3) नवनियुक्त राज्य / केंद्रीय कार्मिक जिनकी नियुक्ति 28 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2025 के दौरान हुई है उनको सम्मानित किया जावेगा।
(4) 28 जुलाई 2024 से बाद IIT/NEET /CA/CLAT में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जावेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 तय की गई है
आवेदन पत्र वितरण एवं संग्रहण के लिए प्रत्येक ब्लॉक में प्रभारियों की नियुक्ति की गई
सवाई माधोपुर – धर्मेंद्र सिंघाड़िया, वीरेंद्र नारोलिया, बोंली – प्रहलाद फुलवारिया, हरिलाल कुटका बामनवास – चिरंजी लाल जाकोलास, अर्जुनलाल बंदोरा, मलारना डूंगर– चौथमल नोगिया, गंगापुर सिटी – प्रेमचंद चोटोटिया, सुरेश चन्द तसीवाल, चौथ का बरवाडा – रामफूल फुलवारिया, ओम प्रकाश सेवलिया ।
समारोह के सफल आयोजन हेतु संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का विकेंद्रीकरण किया गया।
1 प्रशासनिक एवं निर्णायक समिति- सम्पूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं विधिवत सम्पन्न करवाना
1 रामदयाल गुसाईवाल, 2 नेमराज बाकोलिया, 3 दीनदयाल तसीवाल, 4 केदारलाल ढिंढोरिया, 5 रमेशचंद गुसाईवाल, 6 राजकुमार वर्मा, 7 जियाराम वर्मा
2 आवेदन फार्म संग्रहण एवं सूची प्रकाशन – 1 धर्मेन्द्र सिंघाडिया, 2 सन्तोष तौणगारिया
3 आवेदन फॉर्म जांच / समीक्षा – 1 सन्तोष तोणगरिया, 2 वीरेंद्र नारोलिया, 3 प्रहलाद फुलवारिया,4 नेमराज बाकोलिया
4 प्रतिभा एवं भामाशाहों के लिए मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र व्यवस्था-1 नेमराज बाकोलिया, 2 प्रहलाद फुलवारिया
5 मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र चयन एवं समीक्षा- 1 रामदयाल गुसाईवाल,2 रमेशचंद गुसाईवाल,3 जियाराम वर्मा, 4 राजकुमार वर्मा
6 प्रमाण पत्र प्रभारी – सन्तोष तोणगरिया
7 मंच पर अतिथियों /प्रतिभाओं / नव चयनित कार्मिकों/ कार्मिकों के लिए सम्मानकर्ताओं को स्वागत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए समिति-1 रामावतार गुनसारिया, 2 हरिलाल कुटका, 3 बुद्धि प्रकाश ढिंढोरिया, 4 चौथमल नोगिया, 5 हरिकेश बाकोलिया
8 प्रिंट एवं प्रकाशन – बैनर,फ्लेक्स,प्रमाण पत्र -1 राजकुमार वर्मा, 2 जियाराम वर्मा
9 गार्डन, टेंट,खाद्य सामग्री, हलवाई, स्वागत सामग्री व्यवस्था-1 जियाराम वर्मा 2 रमेशचन्द गुसाईवास
10 जल व्यवस्या – 1 मोती लाल जैलिया, 2 सन्तोष तोणगरिया
11 साउण्ड व्यवस्था – राजकुमार वर्मा
12 भोजन भंडारण, वितरण एवं निगरानी समिति -1 मथुरालाल जाबडोलिया, 2 रामदयाल गुसाईवाल 3 बरदी चन्द तगायाँ,राजेन्द्र जाबडोलिया, विष्णु कुमार एवं समस्त छात्रावास रेजिडेंट छात्र
13 अनुदान संग्रहण काउंटर प्रभारी -1 लालचंद बोहरा, 2 चिरंजी लाल जाकोलास, 3 बंसीलाल नोगिया
मंच संचालन -1 नेमरान बाकोलिया 2 राजकुमार वर्मा
वक्ता अभिभाषण -1 अतिथि/ मोटिवेटर 2 नेमराज बाकोलिया 3 सन्तोष तोणगरिया
स्वागत सामग्री -अतिथि / विशिष्ट अतिथि/ संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों का सम्मान के लिए सामग्री माला ,साफा, साल, तस्वीर = नवनियुक्त कार्मिक / अतिथियों के लिए बाबा साहेब तस्वीर – बुद्धिप्रकाश ढिंढोरिया द्वारा भेंट माला, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र, प्रतिभाओं के लिए सम्मान सामग्री – माला ,मोमेंटो, प्रमाण पत्र
कार्यक्रम विवरण समय विभाजन
दीप प्रज्वलन उपस्थित पदाधिकारी/अतिथि = प्रातः 10.00 बजे
भामाशाह सम्मान = प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे
अतिथि सम्मान तयशुदा प्रातः = 11.00 बजे से 11.30 बजे
वक्ता उद्धबोधन अतिथि /मोटिवेटर / वक्ता प्रातः = 11.30 बजे से 12.30 बजे
प्रतिभा/ कार्मिक सम्मान राउण्ड वार प्रातः = 12.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे
भोजन वितरण दोपहर = 03.00 बजे से 5.00 बजे
कार्यकर्ता सम्मान भूमिका अनुसार प्रातः = 05.00 बजे से समापन तक
बैठक में उपस्थित संगठन के पदाधिकारीगण : संगठन के संरक्षक रामदयाल गुसाईवाल,नेमराज बाकोलिया, दीनदयाल तसीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचंद गुंसाईवाल,कोषाध्यक्ष जियाराम बाकोलिया, सचिव राजकुमार वर्मा, उपसचिव प्रहलाद फुलवारिया, सहसचिव धर्मेन्द्र सिंगाड़िया ,संयुक्त सचिव मथुरालाल जाबडोलिया, प्रचार सचिव बुद्धिप्रकाश ढिंढोरिया,सदस्य बिरधीचन्द तगाया, मोतीलाल जेलिया,वीरेंद्र कुमार वर्मा( एडवोकेट), गोपाल शेर, रामस्वरुप नोगिया, लालचंद बोहरा, संजय चोरोटिया, राजेश कंवरिया उपस्थित रहे।