Samajhitexpressजयपुरजुर्मताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानसमाज

वृद्ध महिला कमला पत्नी मूलचंद रैगर के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सवाईमाधोपुर । गंगापुरसिटी में बुधवार रात को एक वृद्ध महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की सनसनीखेज घटना घटित हुई l घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही कर महज पांच घंटे में मुख्य आरोपी रामोतार उर्फ काडू पुत्र पन्नालाल उर्फ कल्याण बैरवा निवासी खेडा बा़ढ़ रामगढ़ तथा उसकी महिला मित्र तनु उर्फ सोनिया पुजारी निवासी भैंसा, भरतपुर को गिरफ्तार कर खुलासा किया l

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 08-10-2025 थाना सदर गंगापुरसिटी पर एक महिला के अपहरण के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी l रिपोर्ट पर सज्ञान लेते हुए पुलिस ने गुमशुदा महिला को तलाश करते हुए अलग अलग स्थानों पर CCTV चेक कर अनुसन्धान कर रही थी l दिनांक 09-10-2025 को सुबह थाना कोतवाली गंगापुरसिटी को सुचना मिली कि गंगाजी की कोठी करोली रोड पेट्रोल पंप के पास सड़क के कच्चे रस्ते पर खेत में एक घायल अवस्था में महिला पड़ी है, जिसके दोनों पैर कटे हुए है l थानाधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और घायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया l

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया और मुजरिमों को शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए l गठित विशेष टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया। आरोपी रामोतार पूर्व में भी ऐसी वारदातों में शामिल रह चुका है और 15-20 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था । वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर मजदूरी का झांसा देकर पीड़िता कमला पत्नी मूलचंद रैगर निवासी सीतौड़ की ढाणी, बामनवास को अपने किराए के कमरे पर ले आया । फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच गंगाजी की कोठी से जाट बड़ौदा के रास्ते में सुनसान स्थान पर ले गए, जहां दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गए ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुबह आठ बजे वारदात का पता लगा । इसके बाद पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया । मौके पर एसपी अनिल बेनीवाल, एएसपी राकेश राजौरा सहित सभी थानों की पुलिस पहुंच गई । गठित टीमों ने दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया । आरोपी के खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी, अपहरण के चार मामले दर्ज हैं । आरोपी की ओर से बेचे गए कड़े की राशि को जब्त कर लिया है । वहीं सुनार की भूमिका की जानकारी की जा रही है । कार्रवाई में छह थानों की पुलिस, दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीओ के अलावा एएसआइ रेवत सिंह की अहम भूमिका रही ।

बहू सीता ने बताया कि आरोपी उन दोनों को उदेई मोड़ पर छोड़ गया । लेकिन जब उसकी सास को लेकर नहीं पहुंचा तो उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया । लेकिन कोई पता नहीं चला । इस पर वह वापस गांव चली गई । वहां से लोगों को लेकर आए, तब शाम को सदर थाने में महिला के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।

सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को तड़पती हुई घायल महिला दिखी तो उन्होंने फोटो वायरल किए । तब पुलिस मौके पर पहुंची । साथ ही सवाईमाधोपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए । वृद्ध महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने वालो को पुलिस ने महज पांच घंटे में गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *