Samajhitexpressजयपुरतमिलनाडुताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्य प्रदेशराजस्थानलखनऊहरियाणा

ग्लोबल विभूति सम्मान समारोह एवं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव-2025″का आयोजन गुवाहाटी (असम) में 12 अक्टूबर

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l विश्वविद्यालय एवं GKSSS द्बारा ग्लोबल स्तर पर शिक्षकों,कला प्रेमियों, पर्यावरणविद् प्रधानाचार्यों और शिक्षण संस्थानों, साहित्यकारों,सामाजिक सरोकारो से जुड़े व्यक्तियों के लिए “प्रथम ग्लोबल राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह-2025” एवं कॉन्क्लेव का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन गुवाहाटी (असम) में दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को किया जायेगा ।

हमें गर्व है कि हम देशभर की महान विभूतियों, समाजसेवियों और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पुरस्कारों से सम्मानित कर रहे हैं । इस समारोह में देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, साहित्यकार व सामाजिक शख्शियत सम्मिलित होंगी । कार्यक्रम से सम्बंधित नियम व शर्तो की जानकारी के लिए दिये गये फोन नंबरो पर कॉल करके ली जा सकती हैं। चयन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होगी और शिक्षाविदों , साहित्यकारो की समिति द्वारा की जाएगी । शोधार्थी/प्राध्यापक सभी विषय, शिक्षकों/प्रधानाचार्यों शिक्षा संस्थानों,साहित्यकारो,सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपना पूर्ण विस्तृत विवरण और विषय क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों का प्रमाण उपलब्ध कराना होगा ।

समारोह के दिन प्रथम सत्र में ‘शिक्षा/कला/साहित्य/संस्कृति/पर्यावरण,सामाजिक विषय पर एक कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी और द्वितीय सत्र में चयनित विभूतियों को विभिन्न कैटेगरी के पुरस्कारों से  पुरस्कृत किया जाएगा ।

सहयोग आवश्यक है, Pay Beck to Society. चयन हेतु आप सभी अपनी प्रविष्टियाँ निम्न वट्सएप्प पर-

9179671309,  9425118370, 62671 51562, 9319206571 (केवल वाट्सअप) पर प्रेषित कर सकते हैं ।

रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपना विवरण निम्न प्रारूप में निर्देशो का पालन करते हुए कृपया हमारे साथ साझा करें ।

✒️नाम. 👨……, ✒️फोन नं  ☎️….., ✒️पूरा पता. ……, ✒️पिन कोड. ….., ✒️E-mail. ……….

✒️*पुरस्कार श्रेणी …… शिक्षा/कला/समाजसेवा/चिकित्सा/साहित्य/पर्यावरण/आदि।

✒️ पासपोर्ट साईज photo ……

✨ जुड़िए इस अनूठे विभूति सम्मान में — और पाइए अपना सम्मान! (सीटें सीमित हैं — जल्द आवेदन करें!)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *