भावी विधानसभा उम्मीदवार नरेंद्र कुमार रेगर के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भावी विधानसभा उम्मीदवार नरेंद्र कुमार रेगर (रायला) के जन्मदिवस पर मंगलवार 20 सितम्बर 2022 को शाहपुरा विधानसभा क्षैत्र के महिलाओं व युवा कार्यकर्ताओं ने धरती देवरा, कलिंजरी गेट, जहाजपुर रोड, शाहपुरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया l जिसमे शाहपुरा व बनेड़ा क्षेत्र के लोगो ने 152 यूनिट रक्तदान किया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि गजराज सिंह राणावत पूर्व प्रधान कांग्रेस पार्टी शाहपुरा, अध्यक्षता दिलीप गुर्जर, पार्षद हामिद खा, आरिफ मोहम्मद यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सोहन लाल भोजपुरिया (अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला भीलवाड़ा), मुकेश कुमार हिन्डोनिया (भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुण्डिया) आदि मंचासीन रहे l
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा व बनेड़ा क्षेत्र से नरेंद्र कुमार रैगर की टीम के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने मंगलवार 20 सितम्बर 2022 को भावी विधानसभा उम्मीदवार नरेंद्र कुमार रेगर (रायला) के जन्मदिवस को मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान करके मनाने का निर्णय कर शाहपुरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया l रक्तदान शिविर के साथ ही एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी युवा कार्यकर्ताओं ने मानवता की रक्षा करने के लिए रक्तदान के प्रति हमेशा अग्रसर रहने के लिए शपथ ली ।
भावी विधानसभा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार ने रक्तदाताओ की सराहना करते हुए कहा कि आपके रक्त से किसी की जान बच जाय इससे बड़ी कोई मानवता नहीं है l मानव सेवा से ही राष्ट्र सेवा हो सकती है l आज भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा व बनेड़ा क्षेत्र से जो मेरी टीम ने मेरे जन्म दिवस पर कार्यक्रम किया l वह मानवता के लिए काबिले तारीफ हैं, रक्तदान ही जीवन दान हैं इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता ।
इस शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक एवं ब्लड बैंक सेंटर सेवा सदन की टीम की सेवाएं रही । टीम के सदस्यों ने शिविर में 152 यूनिट रक्त संग्रहण किया । सभी रक्तवीरों को टीम नरेन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तति पत्र देकर सम्मानीत किया गया l इस मौके पर शाहपुरा विधानसभा के सेकड़ो लोग मौजूद रहे सभी ने एक स्वर में हाथ खड़े करके भावी प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर का समर्थन किया, जिसकी मंचासीन सभी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओ ने सराहना की l