समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने दी शोक संतप्त डीगवाल परिवार को सांत्वना
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सुरजगढ l समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव, अखिल भारतीय रैगर महासभा) रविवार 16 अक्टूबर को सुरजगढ जिला झुंझुनू पहुंचे जहाँ गत दिनों बेगराज कानखेडिया के सुसर प्रभु दयाल डीगवाल का निधन हो गया था, जिसके चलते उनके निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर दिवंगत प्रभु दयाल डीगवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । शोक संतप्त डीगवाल परिवार को सांत्वना देते हुए हिम्मत दी कि इस दुख घड़ी में मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूं ।
समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर दिवंगत प्रभु दयाल डीगवाल की मृत्यु की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि जीवन और मरण जिंदगी का दस्तूर है । देर-सबेरे सभी लोगों को इससे गुजरना होता है । इस दुःख की घडी में इन्सान को तो धैर्य ही धारण करना होता है l
इस मौके पर नारायण सेवलिया, बेगराज कानखेडिया, विजय खोरवाल, फ़क़ीर चन्द बालोटिया, रामेश्वर बोकोलिया, सत्यनारायण बोकोलिया, पन्नालाल कनवाडिया, मोतीलाल, गोपी राम, लीलाधर व डीगवाल परिवार सहित अनेक लोग मौजूद थे ।