दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत शाखा मंगोलपुरी के प्रधान सुभाष सक्करवाल ने पत्र लिखकर चुनाव अधिकारी से मादीपुर में मतदान केंद्र बनवाने की मांग की l
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के आगामी चुनाव के चुनाव अधिकारी सुभाष कानखेडिया द्वारा जारी अधिसूचना में करोलबाग में एक ही मतदान केंद्र पर मतदान कराये जाने की घोषणा की है, जिसको लेकर मंगोलपुरी के प्रधान सुभाष सक्करवाल ने समाजहित में चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव अधिकारी से आगामी चुनाव में पहले की तरह मादीपुर में मतदान केंद्र बनवाने की मांग की है l
दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत शाखा मंगोलपुरी के प्रधान सुभाष सक्करवाल ने पत्र में लिखा है कि पंचायत के आजीवन सदस्यों की करीब 5100 की संख्या है, इतनी संख्या के मतदाताओं का एक ही मतदान केंद्र पर पहुँच कर मतदान करना मुश्किल है l पिछले चुनाव में मतदाता कम थे तब भी मादीपुर में मतदान केंद्र बनाया गया था अब मतदाता की संख्या ज्यादा है और मतदान केंद्र की संख्या घटाई गई है जो न्यायोचित नहीं है l मादीपुर क्षेत्र की मतदाताओ की संख्या 1000 से ज्यादा है और इसके अलावा मादीपुर के आसपास के क्षेत्र जैसे नांगलोई,सुल्तानपुरी, ज्वालापुरी, मंगोलपुरी,पूंठकलां, रोहिणी,पश्चिम विहार व पश्चिम पुरी आदि के सदस्यों को मादीपुर के मतदान केंद्र पर पहुँचने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी l मतदाओ का समय बचेगा और मतदान का प्रतिशत भी बढेगा l
मंगोलपुरी के प्रधान सुभाष सक्करवाल ने समाजहित में चुनाव अधिकारी से निवेदन किया है कि नांगलोई, सुल्तानपुरी, ज्वालापुरी, मंगोलपुरी,पूंठकलां, रोहिणी,पश्चिम विहार व पश्चिम पुरी आदि क्षेत्रो के मतदाता सदस्यों की मांग को मध्यनज़र रखते हुए मादीपुर क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाया जाय और मतदान का प्रतिशत बढाया जाय l