Friday 04 April 2025 2:27 AM
Samajhitexpressचुनाव 2022जयपुरताजा खबरेंताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थानराज्यसमाज

समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों को शाल ओढाकर एवं मिठाई भेट कर सम्मानित किया

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  समाजसेवी चतर सिंह रछौया द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थिति में समाजहित व मानवता की रक्षार्थ कार्य करने और सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन की सफलता पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों को शाल ओढाकर एवं मिठाई भेट कर सम्मानित किया गया ।

रविवार को जयपुर में रैगर छात्रावास स्थित अखिल भारतीय रैगर महासभा के मुख्यालय में चुनाव का बिगुल बज गया, आगामी 25 दिसंबर 2022 को रैगर महासभा के चुनाव के एम दूड़िया के नेतृत्व में किया जाना सुनिश्चित किया गया है । चुनाव की घोषणा के बाद समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों को शाल ओढाकर एवं मिठाई भेट कर सम्मानित कर माहोल को सम्मान समारोह में परवर्तित कर दिया l सम्मान प्राप्त कर पदाधिकारियों के चेहरे से ख़ुशी झलक रही थी l

समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि विगत 09 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. मोहनपुरिया के नेतृत्व में जयपुर में आयोजित सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में अखिल भारतीय रैगर रत्नों ने जिस तरह रैगर शक्ति को प्रदर्शित करने का कार्य किया और समाज का नाम रोशन किया वो वाकई में सभी रैगर रत्न धन्यवाद और साधुवाद के पात्र है । सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन की सफलता से सभी कर्णदारों को सीख लेते हुए राजनीति से ऊपर उठकर रैगर समाज के विकास हेतु आगे आकर कार्य करना चाहिए जिससे हमारा रैगर समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो सके ।

रछौया ने आगे कहा कि हमे हमेशा समाज के वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिये । वृद्धजन अनुभव के खान होते है । हमें उनका आर्शीवाद हमेशा प्राप्त करते रहना चाहिए । युवा पीढ़ी वृद्धजनों के अनुभव से सीखकर और उनके आर्शीवाद से जीवन में सफलता प्राप्त करनी चाहिए l मैं हमेशा वृद्धजनों के अनुभव से सीखने का प्रयास करता हूँ l रैगर समाज का कोई भी व्यक्ति अपने श्रेष्ठ कार्य से समाज का नाम गौरान्वित करता है तो उस विशिष्ट व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वो आपका कितना ही विरोधी क्यों ना हो । मैं आपको बताना चाहता हूँ कि रैगर समाज का शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, रूप से उत्थान करना ही मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close