दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर रामजी लाल बोकोलिया विजयी घोषित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी) के चुनाव के लिए मतदान रविवार 13 नवम्बर को मादीपुर और करोलबाग के विष्णु मंदिर में केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्व संपन्न हुए और 14 नवम्बर को करोलबाग स्थित विष्णु मंदिर में मतगणना कराई गई, जिसमे प्रधान पद पर रामजी लाल बोकोलिया, उपप्रधान पद पर नवीन कुरडिया, महामन्त्री पद पर जितेन्द्र माच्छलपरिया, मन्त्री पद पर योगेश्वरी पीपलीवाल व कोषाध्यक्ष पद पर खुशहाल चन्द बडोलिया को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित किया l
अब तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी) के चुनाव में तीन पैनल चुनाव लड़ रहे थे l दिल्ली प्रान्त में प्रतिनिधि मतदाताओ की कुल संख्या 5107 थी l जिसमे से 3119 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया l वहीं तीन पैनल से कुल 15 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए ताल ठोकी थी । चुनाव के दौरान केवल दो पैनल में ही काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले ।
मतगणना के बाद की स्थिति इस प्रकार रही :-
चुनाव के परिणाम घोषित होने के उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के प्रबुद्ध लोगो ने हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।