Saturday 12 October 2024 11:56 AM
Samajhitexpressचंडीगढ़ताजा खबरेंनई दिल्लीराज्य

हरियाणा खटीक समाज सभा छ: देश चौरासी पंचायत की कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न हुई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  हरियाणा खटीक समाज सभा छ: देश चौरासी पंचायत मुख्यालय बेरी (हरियाणा) की कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार 13 नवम्बर को प्यारे लाल कटारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में समाज कि उन्नति के बारे मे विचार विमर्श किया गया । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बेरी धर्मशाला मे मरमत कार्य व रोहतक मे बनने जा रहें, संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन (छात्रावास) के विषय मे प्यारेलाल कटारिया व उनकी समस्त टीम द्वारा किए गए कार्य को समाज के प्रति एक मिल का पत्थर बताया ।

इस छात्रावास के निर्माण से आने वाली पीढ़ी को बहुत फायदा होगा । खटीक समाज में फैल रही कुरुतियों पर, हरियाणा खटीक समाज सभा छः देश चौरासी पंचायत बेरी का उत्तर भारत में विस्तार करने व समाज मे फैली कुरीतियों व लड़का लड़की मतभेद व दहेज़ प्रताड़ना व बेरी धर्मशाला के मरमत कार्यों को लेकर खुले मंच पर विचार विमर्श किया गया । समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रधान प्यारे लाल कटारिया, उप प्रधान रमेश महेन्दवारियां, उप प्रधान नरसिंह दायमा, महासचिव अतर सिंह खिंच्ची, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया, सचिव प्यारे लाल खिंच्ची व विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मी नारायण कमवाल (NRI – अमेरिका) का बेरी धर्मशाला की मरम्मत कार्यो के लिए, रोहतक के सांसद अरविन्द शर्मा से 11 लाख रुपए की ग्रांट लाने के लिए धन्यवाद किया एवं सांसद माननीय अरविन्द शर्मा का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।

इस बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से छः देश चौरासी पंचायत की ओर से समाज में लड़का/लड़की (पति पत्नी) मतभेद ओर दहेज़ प्रताड़ना के बढ़ते मामलों पर चिन्ता जताते हुए । इस  पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली में MCD चुनावों के बाद खटीक महापंचायत करने पर सहमति बनी ।

इस अवसर पर समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से (समाज में सामुहिक विवाह व परिचय सम्मेलन करवाने) हेतु एक मैरिज ब्यूरो एवं समाज के बच्चों को शिक्षा सम्बन्धित जानकारी कमेटी का का गठन किया । खटीक समाज मैरिज ब्यूरो का प्रमुख दिल्ली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं हरियाणा खटीक समाज सभा छः देश चौरासी मुख्यालय बेरी के प्रेस प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल (नारनौल वाले) व सह प्रमुख समाजसेवी लक्ष्मी नारायण कमवाल (NRI अमेरिका) को बनाया गया । शिक्षा जानकारी कमेटी का प्रमुख सभा के मिडिया प्रभारी महावीर कटारिया को बनाया गया । इस अवसर पर खटीक समाज मैरिज ब्यूरो के नव नियुक्त प्रमुख भाई सुरेन्द्र बहल व सह प्रमुख लक्ष्मी नारायण कमवाल ने प्रधान प्यारे लाल कटारिया, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से निभाने का प्रयास करेंगे ।

इस बैठक में प्रधान प्यारे लाल कटारिया, उप प्रधान नरसिंह दायमा, उप प्रधान रमेश महेन्दवारियां, महासचिव अत्तर सिंह खिंच्ची, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया, प्रेस प्रवक्ता भाई सुरेन्द्र बहल, मिडिया प्रभारी महावीर कटारिया, कानूनी सलाहकार जीतराम खन्ना, नरेश छनपड़िया, सचिव प्यारे लाल खिंच्ची, सह सचिव सुरेश महेन्दवारिया, मुख्य सलाहकार रमेश बडगुजार, विशेष आमंत्रित सदस्य लक्ष्मी नारायण कमवाल, हरीशचन्द राजौरा, हरबंस रतवाया समेत कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित हुए । प्रधान प्यारे लाल कटारिया ने आये हुए समाज के सभी सम्मानित बंधुओ का धन्यवाद भी किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close