Saturday 12 October 2024 12:28 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

जार का पत्रकार सम्मान समारोह, मुख्य अतिथि विधायक दिलावर ने कहा – समाज का मुख्य दर्पण है पत्रकारिता

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रामगंजमंडी में मंगलवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (जार) का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं पत्रकार सम्मान समारोह महाराजा अग्रसेन अतिथि गृह मे आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रिछपाल पारीक, जिलाध्यक्ष दिनेश गौत्तम विशिष्ठ अतिथि रहे । वही समारोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी ने की । जिसके बाद अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

पत्रकार सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा उद्बोधन देकर पत्रकारो को प्रशस्ति पत्र और प्रतिक चिन्ह प्रदान कर  सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में समाजहित एक्सप्रेस के संवाददाता रामलाल रैगर को भी सम्मानित किया गया l वही पत्रकार रवि मेहरा को ज़ार की सदस्याता भी ग्रहण करवाई गई ।

अध्यक्ष मोडू राठौर ने बताया की ज़ार उप इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जय शर्मा, जिला सचिव नवीन पुरोहित और उपाध्यक्ष अजयराज सिंह चौहान ने अतिथियों को माला पहनाकर सम्मान पूर्वक प्रतिक चिन्ह सौंप कर स्वागत किया । समारोह में मुख्य अतिथि विधायक दिलावर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि पत्रकार होना गर्व की बात है । पत्रकार होने के साथ – साथ जार मे जुड़ कर कार्य करना सौभाग्य की बात है । पत्रकारिता समाज का मुख्य दर्पण है । पत्रकार की सक्रियता समाज की अपेक्षाओ को बढ़ाने वाली होती है । जो गरीब,वंचितो के लिए आवाज बुलंद करते है । समाज की जन समस्याओ को सरकार तक पहुँचाने का उत्कृष्ट माध्यम पत्रकारिता  है ।

वही उन्होंने कहा पत्रकारिता सेवा कार्य है । जो निष्पक्षता के आधार पर जिवंत रहता है । पत्रकारो से आवाहन किया की गरीब व असंगठित मजदूरों के क्षेत्र मे निजी कम्पनी अधिकारों का हनन कर रही है । जिसको लेकर मजदूरों को न्याय दिलाने मे पत्रकार अपना कर्तव्य निभाए ।

वही जार जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम ने कहा की रामगंजमंडी इकाई मे 2 साल बाद इतने बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित हुआ । ज़ार के जिला उपाध्यक्ष जय शर्मा और जिला सचिव नवीन पुरोहित और अन्य साथियों से ये सम्भव हुआ है । विशिष्ट अतिथि रिछपाल पारिक ने अपने 33 सालो के जार के अनुभव को सभी के बीच साँझा किया । और पत्रकारो को नई कार्यशेली से कार्य करने की प्रेरणा दी । समारोह का शिक्षक नरेश शर्मा ने संचालन किया ।

वही समारोह मे सामाजिक कार्यो के लिए युवा शक्ति संस्था के संरक्षक विशाल श्रृंगी और चेतन शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता उपप्रधान सुनील गौतम,शिवलाल प्रजापति,विरु राठौर,हिमांशु आचार्य मौजूद रहे ।

पत्रकार सम्मान समारोह मे रवि मेहरा को जार की सदस्यता ग्रहण करवाई गई । वही पत्रकार सचिन वैषणव, सोनू मालवीय, सोनू अहीर, तोहिब खान, आशुतोष,पप्पू, विजय राठौर झालावाड़, महेश कुमार झालावाड़, रामलाल रैगर झालावाड़, महेश मीणा, कन्हैयालाल, बाबूलाल, महेंद्र, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close