रैगर समाज द्वारा रविवार 20 नवम्बर को कोटा में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज द्वारा रविवार 20नवम्बर को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन प्रताप गार्डन, बालिता रोड़, कोटा उत्तर में किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि माननीय शान्ति धारीवाल साहब एवं अमित धारीवाल साहब रहें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.जेलिया साहब एवं डा०. सुरेश चन्द दुलारा द्वारा की गई ।
मुकेश वर्मा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम पधारें मुख्य अतिथियों स्वागत आतिषबाजी चलाकर भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की । कार्यक्रम में पधारे अतिथि माननीय शान्ति धारीवाल साहब का 21 किलो की माला पहनाकर राजेश रैगर, सतपाल रैगर, दिनेश रैगर, विकास रैगर, प्रभुलाल रैगर, रमेश रैगर द्वारा स्वागत किया गया । अमित धारीवाल साहब नें सभी समाज बन्धुओं का दीपावली की शुभकामनाऐं प्रेषित की और समाज की एकता देखकर प्रफुल्लित हुये एवं समाज का संबोधित किया ।
माननीय शान्ति धारीवाल साहब समाज को संबोधित करने हुये बताया कि कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के उत्थान एवं सहयोग के लिए तत्पर रही है और दलित समाज का भी जुडाव कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों से रहा है । इसी के साथ उन्होने समाज को बालिका छात्रावास के लिए भूमि आंवटन एवं 10 लाख निर्माण कार्य की घोषणा की । अन्त में राजेश रैगर द्वारा कार्यक्रम में पधारें अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया एवं सभी समाज बन्धुओं का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।