Tuesday 08 October 2024 9:03 AM
Samajhitexpressताजा खबरेंनई दिल्ली

शोर शराबे के बीच पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली में रैगर समाज की सबसे बड़ी और 75 साल पुराणी प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हो गए । शनिवार 19 नवम्बर को दिल्ली प्रान्त की क्षेत्रीय पंचायतो और सामाजिक संगठनो से आये प्रमुख पदाधिकारियों और गणमान्य प्रबुद्ध सदस्यों की मौजूदगी में दिल्ली के रैगरपुरा, करोलबाग स्थित विष्णु मंदिर में मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कानखेडिया ने नवनिर्वाचित पांचो पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता के साथ समाजहित की शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अति-विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व निगम पार्षद श्रीमति सुशीला मदन खोरवाल रही l कार्यक्रम में मंच सञ्चालन सहायक चुनाव अधिकारी गिरधारी लाल डीगवाल ने किया l

शनिवार को विष्णु मंदिर मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुबह 11 बजे से रैगर समाज के आमंत्रित महानुभावो का आना शुरू हो गया था l विष्णु मंदिर के सभागार में लगभग 12 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कानखेडिया ने धर्मगुरु स्वामी ज्ञान स्वरुप महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्र के समक्ष दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की l कार्यक्रम प्रारम्भ करने से पहले भजन मण्डली द्वारा गणेश वंदना व गुरु महिमा का गुणगान किया गया l

मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक के कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी महानुभावों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया । इस दौरान सभागार में कुछ लोगो द्वारा चुनाव अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाने से शोर-शराबा व हंगामा हुआ जिसके कारण कार्यक्रम में कुछ क्षण के लिए व्यवधान हुआ l

शोर शराबे के बीच खचाखच भरे सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कानखेडिया ने नवनिर्वाचित पांचो पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेट कर पद एवं गोपनीयता के साथ समाजहित की शपथ दिलाई गई । नव निर्वाचित पदाधिकारिओ को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए । शपथ लेने वालो में प्रधान पद की रामजी लाल बोकोलिया, उप-प्रधान पद की नवीन कुरडिया, महामंत्री पद की जितेन्द्र नाथ माछलपुरिया, मंत्री पद की सुश्री योगेश्वरी पीपलीवाल व कोषाध्यक्ष पद की खुशहाल चन्द बड़ोलिया ने शपथ ली l इस दौरान उत्साहित रैगर समाज के उपस्थित गणमान्य महानुभावो ने फुल मालाओ से स्वागत कर और मिठाई खिलाकर बधाई दी l

निवर्तमान प्रधान प्रदीप मोहन चांदोलिया ने नवनिर्वाचित पांचो पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया व बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभ कामनाये देते हुए कहा कि मैं सदैव रैगर समाज के साथ हूँ । जब भी मेरी आवश्यकता पड़े तो में आपके साथ हूँ ।

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान ने अपने उद्बोदन में कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी की टीम के द्वारा पंचायत की चुनाव प्रक्रिया और शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए मैं आपका और आपकी टीम धन्यवाद करता हूँ l अब समय आ गया है कि दिल्ली प्रान्त के रैगर समाज की क्षेत्रीय पंचायतो और सभी प्रमुख संस्थाओं को एक मंच पर आकर एकजुट होना होगा । समाज के विकास और परोपकार के क्षेत्र में पंचायत को योगदान देने वाले शक्तिशाली होंगे तभी समाज का भी चहुमुखी विकास तेज़ी से होगा ।

इस कार्यक्रम में कन्हैया लाल सीवाल, मामराज तोंगारिया, सोहन लाल पीपलीवाल,, विजय तोंगारिया, वीना जाजोरिया, यादराम गाड़ेगांवलिया, तीर्थराम खोलिया, राजेन्द्र खोलिया, रोशन कांसोटिया, योगेन्द्र सबलानिया, यादराम नारानिया, सुभाष सक्करवाल, कुशाल मौर्या, कपिल सक्करवाल, सुनीता चांदोलिया, परमानन्द जाजोरिया, डालचंद बड़ोलिया, नुपुर बड़ोलिया, कैलाश बड़ोलिया, कुंदन खटनावालिया, महेंद्र भुरंडा, पृथ्वी राज बारोलिया, धर्मेन्द्र सिंह गाड़ेगांवलिया, गीता गाड़ेगांवलिया, हरीश दोतानिया, ज्ञानचंद डीगवाल, ललित मौर्या, खुबराम बड़ोलिया, धर्मपाल बारोलिया, पृथ्वीराज जलुथरिया, कृषण कुमार सीवाल, होशियार सिंह धनवाडिया,वीना बड़ोलिया, चंद्रकांता सीवाल, ज्योति बडीवाल, राजेश चांदोलिया, रवि देवतवाल, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस) क्षेत्रीय पंचायतो के पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्य आदि समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close