Thursday 12 December 2024 7:54 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजनीतिराजस्थान

गहलोत सरकार के महंगाई राहत शिविरों से आमजन को सीधा फायदा लाभार्थियों में उत्साह व खुशी का माहौल – धर्मराज मेहरा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l  डग/चोमेहला बुद्धवार 26 अप्रैल राज्य की अशोक गहलोत सरकार द्वारा गत 24 अप्रैल से शुरू किए गए महंगाई राहत शिविरों में जहां एक तरफ कांग्रेस सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरना शुरू हो गया है l आम नागरिक, किसान, नौजवान, महिला,व्यापारी कर्मचारी सभी में खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है l डग, चेमेहला, हरनावदा, क्यासरा आदि पंचायतों में पहुंचे l

युवा कांग्रेस झालावाड़ बारां के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा ने बताया कि महंगाई की मार से जूझ रहे प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू कर जो मरहम लगाया गया है l उससे आमजन को काफी राहत मिलेगी, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, सौ यूनिट तक बिजली फ्री, किसानों को दो हजार यूनिट कृषि बिजली फ्री, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पच्चीस लाख तक और दुर्घटना बीमा में दस लाख तक की सहायता, मनरेगा में एक सौ पच्चीस दिन और शहरों में भी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक हजार कर सम्मान से जीने का अधिकार, कामधेनु पशु बीमा योजना में चालीस हजार का निशुल्क बीमा तथा अन्नपूर्णा फूड पैकेट निशुल्क योजना समेत सैंकडों तरह के अन्य काम शिविरों में मौके पर ही हो रहे है l

क्यासरा सरपंच प्रधान सिंह ने बताया कि शिविर मे ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकडों लाभार्थियों के काम किए गए । पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कचनारा, युवा कांग्रेस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा,क्रय विक्रय सहकारी अध्यक्ष संदीप बना, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, जनपद अजय नागर,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तिसाई, सुरेंद्र सिंह, सुरेश टेलर, मेहरबान सिंह, महामंत्री बद्री सिंह, विक्रम दसोरिया तथा विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l

चोमेहला स्थाई कैंप में मेहरा के साथ सरपंच अशोक भंडारी, हरेश गोड, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष संजय जैन, भेरू वर्मा आदि प्रमुख लोगों ने उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close