मथुरा लाल पड़ासलि बने आम आदमी पार्टी के डग ब्लॉक अध्यक्ष / क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व पत्रकार रामलाल रैगर) l आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ संगठन को मजबूत करने में जुट गई है l आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान के संगठन का गठन कर दिया है । पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार 25 अप्रेल को निर्मला सभागार सेक्टर 17 प्रताप नगर जयपुर में राज्य, लोकसभा जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने शपथ दिलाई l
इसी कार्यक्रम में झालावाड़ जिले के डग विधानसभा क्षेत्र के मथुरा लाल को डग ब्लॉक का अध्य्क्ष नियुक्त किया गया । इस खबर को सुनते ही डग ब्लॉक के सभी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई l क्षेत्र लोगो ने ढोल-नगाड़ो और आतिशबाजी के साथ फुल मालाओ से नवनियुक्त मथुरा लाल का भव्य स्वागत किया गया l
इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष मथुरा लाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है । पार्टी लगातार मजबूत हो रही है । हमारे सभी क्रांतिकारी पदाधिकारी-कार्यकर्ता बहुत ही मजबूती के साथ काम कर रहे हैं । सम्पूर्ण राजस्थान के साथ साथ डग विधानसभा में आम आदमी पार्टी इस बार अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जिसकी तैयारी हेतु संगठन विस्तार पर बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है और जल्द ही हर गांव और वॉर्ड में 10-10 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी । आप पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होकर जो आगामी चुनाव में बदलाव लाकर दिखाएगा ।