आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षो का सम्मान

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजसमंद । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जयपुर पार्टी मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद शनिवार 29 अप्रैल को नाथद्वारा विधानसभा के नव नियुक्ति ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान समारोह नाथद्वारा स्थित गणेश टेकरी गार्डन परिसर पर आयोजित किया गया ।
जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष नाथद्वारा नगर ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सनाढ्य, खमनोर ब्लॉक धर्मेश चंदेल, देलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राम लाल सुथार, रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण बोरीवाल का सम्मान कर संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी का प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
समारोह में प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य, जिला महासचिव एडवोकेट भरत पालीवाल, उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी कपिल जैन, ट्रेड विंग जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर, रतन खटीक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।