झालावाड़ में रविवार को एम.जी. वेलफेयर सोसायटी द्वारा 15वां विवाह सम्मेलन सम्पन्न/ 7 जोड़े हमसफर बने
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ में रविवार 30 अप्रैल 2023 को एम.जी. वेलफेयर सोसायटी द्वारा 15वां विवाह सम्मेलन सिद्धिक हसन साहब बाबा दरगाह परिसर में आयोजित हुआ l जिसमे एमपी व राजस्थान के जोड़े सम्मिलित हुए l
सम्मेलन में 7 जोड़े हमसफर बने l सम्मेलन सदर रमजान खान ने बताया कि मौलाना मोइन अशरफ साहब ने दूल्हा दुल्हन का निकाह करवाया l सम्मेलन में आने वाले मेहमानो के लिए भोजन की ठंडे पानी के शरबत की व्यवस्था की गई l सोसाइटी की ओर से धुल्हनो को उपहार में दीवान, रजाई गद्दे, अलमारी,फ्रीज,वाशिंग माशिन, गैस चूल्हा, ज्वैलरी, कूलर, सहित घरस्ती में काम आने वाले बर्तन दिए l
कार्यक्रम में अकरम मंसूरी, अशफाक शेख, राशिद पठान,पार्षद अहफाज अली,पार्षद साजिद खान, आरीफ पठान, ग्यास उद्दीन,अय्या पठान, हनी खान, इरफान पठान, मोनिश खान,(मोंटी) हसन रजा,शाहरुख खान,वाजिद ख़ान,परवेज खान आदि मौजूद रहे l