Thursday 12 December 2024 6:42 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीमौसमराजस्थान

जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में शनिवार को करीब 1 घंटे जमकर बारिश हुई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में शनिवार को बादल मेहरबान होने से मौसम ने अचानक करवट बदली । गडीसर चौराहा, गडीसर लेक के पास करीब 1 घंटे जमकर बारिश से सड़कें पानी से तरबतर हो गई । गर्मी से परेशान लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है l इन दिनों जैसलमेर में दिन के समय कड़ी धूप होने से गर्मी का मिजाज कुछ गर्म नजर आ रहा था l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक तरफ झुलसाने वाली गर्मी के बाद जैसलमेर में झमाझम बारिश हुई l वहीं मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आई है l लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है l मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक जिले में मौसम इसी तरह से बदलता रहेगा l यहां के तापमान में गिरावट आएगी l पिछले कई दिनों से जिले में तेज धूप पड़ रही थी l वहीं दिन में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया था l गर्मी से राहत के लिए लोगों को AC-कूलर का सहारा लेना पड़ा रहा था l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close