रैगर समाज के योजित धनवाड़िया ने CBSE परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ अपने माता पिता व समाज का नाम रोशन किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l यदि इंसान में कुछ करने का हौसला हो तो वह अपनी मेहनत और लगन से अपने मुकाम को हासिल कर सकता है । दिल्ली में ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है ज्ञानदेवी सलवान पब्लिक स्कूल के योजित धनवाड़िया पुत्र अमर धनवाड़िया ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा बारहवीं में बेहतरीन प्रदर्शन कर 94% अंक प्राप्त कर सराहनीय सफलता हासिल की, इसके अलावा अपनी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन करके गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ ही अपने माता पिता और रैगर समाज का नाम रोशन किया है । उनकी इस उपलब्धि पर उनके घर पहुंचकर परिजन, मित्र व शुभचिंतको द्वारा शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा ।
जैसे ही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के परिणाम की घोषणा हुई स्कूलों में कही जश्न तो कहीं निराशा का माहौल छा गया । रैगर समाज के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । रैगर समाज के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम साल दर साल बढ़ता जा रहा है, जो रैगर समाज के लिए यह खुशी की बात है । रैगर समाज के छात्र-छात्राएं अपने नाम के साथ साथ अपने घर परिवार का नाम भी रोशन किया है l
योजित धनवाड़िया पुत्र अमर धनवाड़िया की इस उपलब्धि पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से हार्दिक बधाई व हमारी टीम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है l