रैगर समाज सकल चौकी मालवा मेवाड-आमद- भादवा माता समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नीमच, रैगर समाज सकल चौकी मालवा मेवाड, आमद, भादवा माता समिति के तत्वावधान में आगामी रविवार 25 जून 2023 को पाटीदार समाज धर्मशाला भादवा माता के पवित्र स्थल पर प्रातः 10 बजे से रैगर समाज के होनहार प्रतिभाओ का जिन्होंने सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 में कक्षा 10वी,12वी में 70% या अधिक अंक प्राप्तकर सफलता हासिल की हो, इसी के साथ बीएड डिग्री, डी एड, आईआईटी, आईटीआई, इंजीनियरिंग, पीएचडी, नेट नीट व रैगर समाज के नव नियुक्त कर्मचारी तथा खेल क्षेत्र की जो प्रतिभाएं है, उनका भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा l
इस कार्यक्रम में कई भामाशाहो ने दान देने की घोषणा भी करी है l कार्यक्रम का स्नेहभोज के साथ समापन होगा l इस कार्य कर्म में मालवा, मेवाड़ आमद, एमपी के कई समाजसेवी भाग लेंगे ।
भादवा माता समिति के अध्यक्ष दिलीप जाबडोलिया एवम मध्यप्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा एमपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल ने समाज जनो से अपील कर निवेदन किया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।