रैगर समाज पंचायत मादीपुर के कार्यालय में सोमवार को कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज पंचायत मादीपुर के कार्यालय में सोमवार 19 जून 2023 को कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल जी का जन्मदिन प्रधान जगदीश जलुथरिया की मौजूदगी में नारी शक्ति रैगर संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल एवं श्रीमति कृष्णा सककरवाल के द्वारा केक काटकर मनाया गया । उपस्थित सभी सदस्यों ने कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनायें दी और उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की l
मादीपुर पांच दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैम्प में 02 जून तक आए मेहमानो के स्वागत की झलकिया
इस अवसर पर रैगर समाज पंचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया, मंत्री यसवंत सबलानिया, कार्यकारणी सदस्य धर्मेन्द्र दौतानिया, कपिल सककरवाल, हरनारायण कांसोटिया व नारी शक्ति रैगर संगठन की अध्यक्षा श्रीमति गीता सक्करवाल एवं श्रीमति कृष्णा सककरवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी को जन्मदिन का केक खिलाया गया उसके पश्चात सभी ने कोषाध्यक्ष तरुण डीगवाल जी को स्वस्थ रहे, खुश रहे और समाज की सेवा इसी प्रकार करते रहें का आशीर्वाद प्रदान किया ।