Friday 08 November 2024 8:29 AM
Samajhitexpressताजा खबरेंधर्मनई दिल्ली

रैगर पंचायत मादीपुर (पंजी०) द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को विशाल सत्संग का आयोजन

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  रैगर पंचायत मादीपुर (पंजी०) द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मादीपुर स्थित श्री विष्णु मंदिर में रविवार 02 जुलाई 2023 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विशाल सत्संग का आयोजन किया जायेगा l जिसमे मादीपुर की श्री श्री 1008 स्वामी निवृतिनाथ जी महाराज वेदान्ताचार्य, श्री श्री 1008 धर्मगुरु ज्ञानस्वरूप सत्संग सभा व श्री श्री 1008 जीवाराम जी सत्संग सभा सहयोगी है l

श्री विष्णु मंदिर में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा । रैगर समाज पँचायत मादीपुर के प्रधान जगदीश जलुथरिया जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों में रैगर पंचायत मादीपुर (पंजी०) की टीम जुट गई हैं । रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विशाल सत्संग में सत्संग प्रेमी लोग पूजन-अर्चन कर श्रद्धालुओं द्वारा गुरु महिमा का गुणगान किया जायेगा । जिसमे पंचायत द्वारा आप सभी को सादर आमंत्रित किया गया है l भजन कीर्तन के उपरांत दोपहर 01 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा l  गुरु पूर्णिमा महोत्सव में मादीपुर के आस पास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close