भीम आर्मी चीफ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से की मुलाकात

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 6 जुलाई । भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अशोक सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी की निजी निवास छुटमलपुर जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उनके स्वास्थ्य हाल चाल जानने पहुंचा और उनकी कुशलशेम पुछी l
झालावाड़ जिले की डग विधानसभा की आरक्षित सीट व झालरापाटन विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री के सामने आने वाले विधानसभा चुनावों में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याक्षी पूरी दमदारी के साथ उतारने की बात रखी । राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद साहब ने कहां कि प्रोग्राम की तैयारी करे और राजस्थान भीम आर्मी प्रभारी अनिल जी डेनवाल से बात करे, प्रोग्राम के लिए हमने भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी का ऐसी हालत में ऐसा साहस देखकर हमारी आंखों में आंसू आ गए ।
झालावाड़ टीम भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अशोक सोलंकी, BASF जिला अध्यक्ष हंसराज भारतीय, आज़ाद समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष संदीप मूलनिवासी, भीम आर्मी संघर्षशील कार्यकर्ता संदीप सोलंकी, द्वारा बड़े भाई चंद्र शेखर आज़ाद जी को आश्वासन दिया की हम पूरी ईमानदारी व त्याग के साथ काम करेंगे व अपना प्रत्यासी जिताकर आपको सौंपेंगे l