अखिल भारतीय रैगर महासभा (झालावाड़ जिला) युवा प्रकोष्ट के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान एवं मोटिवेशनल सेमिनार आगामी रविवार 23 जुलाई 2023 को हरियाली मैरिज गार्डन में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा l जिसमे अतिथियों द्वारा झालावाड़ जिले के रेगर समाज के छात्र –छात्राओ को शिक्षा व खेल के क्षेत्र एवं राजकीय सेवा ओर सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन करने वालो को सम्मानित किया जाएगा l
झालावाड़ जिला के युवा जिलाध्यक्ष शिवराज रेगर ने समाजहित एक्सप्रेस के संवाददाता पत्रकार रामलाल रैगर को बताया कि 23 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ट के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बी. एल. नवल राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता भानू खोरवाल जी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ट करेंगे l
जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कजोड़मल जी मुंडोतिया, तारा बेनीवाल, नेमीचन्द जी वर्मा, बद्रीलाल जी तोणगरिया, राजू जी रेगर, श्रीमति इंद्रा जी रेगर, ओम प्रकाश चांदोलिया जी, हेमन्त नोगिया, व के.एम.वर्मा जी होंगे l
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा झालावाड़ जिले में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा राजकीय सेवा ओर सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्यो से समाज का नाम रोशन करने वालो को भी सम्मानित किया जाएगा l क्षेत्रीय रेगर समाज के सभी समाज बन्धुओ से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाए l