बूंदी जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बूंदी 19 जुलाई। आज अखिल भारतीय रैगर महासभा की ओर से बूंदी जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में बताया की 15 जुलाई की रात में दलित वर्ग की रैगर समाज की नाबालिग लड़की के साथ जेएनवीयू हॉकी मैदान परिसर जोधपुर में सामंतशाही, तानाशाही करने वाले दरिंदो ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए सामूहिक रूप से नाबालिग लड़की के साथ पूरी रात गैंग रैप किया, जिससे मानवता शर्मसार हुई । ज्ञापन में मांग की है कि दरिंदो को फासी की सजा दिलाई जाए और पीड़िता को सरकारी नोकरी और आर्थिक मुआवजा दिया जाए।इस प्रकरण को लेकर यदि जल्द से जल्द मांगे पूरी नही की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, बूंदी जिलाध्यक्ष प्रभुलाल रैगर, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व पार्षद हेमंत वर्मा,रैगर समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तगाया, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, कोषाध्यक्ष नंदलाल वर्मा, उपाध्यक्ष रामनारायण मेवलिया, गोपीलाल चंदोलिया, वार्ड पार्षद कमलेश रैगर, एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एडवोकेट राकेश वर्मा, तालेड़ा तहसील अध्यक्ष बरधी लाल रैगर, भीम सेना जिलाध्यक्ष हेमपाल, बूंदी युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष बंटी सुजानिया, भगवान चंदोलिया, शिवराज वर्मा,रमेश कुमार ठेकेदार, चांदमल, सोनू,लालचंद आदि मौजूद थे । रेडक्रॉस से सभी रैगर समाज के लोग नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचे l