समाजसेवी योगेश्वरी पीपलीवाल ने बुजुर्ग असहाय विधवा माताजी को वॉकर भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जब भी समाज और मानव सेवा का जिक्र होता है, तो सबसे पहले मदर टेरेसा का नाम लिया जाता है । इसी राह पर समाजसेवी योगेश्वरी पीपलीवाल ने कम उम्र में ही मानव सेवा को अपना लक्ष्य बना लिया है और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए साईं सहारा अपना घर (SSAG) NGO के माध्यम से जन सहयोग से समाज के जरूरतमंद गरीबो व असहाय वर्ग की मदद कर रही है l किशनगंज की मजदुर बस्ती में गरीबो के बच्चो को शिक्षित करने का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रही है l
समाजसेवी योगेश्वरी पीपलीवाल (अध्यक्षा, साईं सहारा अपना घर) ने कहा कि आपके घर में कोई बुजुर्ग हो या कोई अजनबी हो, हमे अपने से बड़ों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, उनको केवल प्यार चाहिए होता है l आज के दौर में बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो अपने से बड़ों और बुजुर्गों का सम्मान करते हैं l ऐसे में जब कोई इन्सान कभी किसी बुजुर्ग की मदद करता है या उसे सम्मान देता है, तो समाज के लोगों की नज़रों में उस शख्स की इज्ज़त बढ़ जाती है l
शकूर बस्ती के घर में रह रही एक असहाय विधवा महिला जिसका पति हार्ट अटैक से काल का ग्रास बन गए और 18 साल का बेटा कैंसर के कारण अल्पायु में स्वर्ग सिधार गया l यह महिला उस मकान में अकेले रहती है और चलने फिरने में समर्थ है । इनकी देखभाल एक लड़की करती है । इस प्रकार की जानकारी मुझे मिली l जब मैं उस मकान पर उस विधवा महिला से मिली तो जैसी जानकारी मुझे मिली थी वो सत्य पाई l मैंने जन-सहयोग से जरूरतमंद माताजी को एक वॉकर खरीद कर उन के घर जाकर उन्हें प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस वॉकर को पाकर माताजी बहुत खुश दिखी l
समाजसेवी योगेश्वरी पीपलीवाल ने कहा कि आज माताजी को वॉकर भेट कर सच में मुझे बहुत खुशी हुई l यह सब आप सब के सहयोग की वजह से ही संभव हो पाया है मैं सभी सहयोगियों का धन्यवाद करती हूँ l