अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी की जयंती पर रैगर चौपाल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा (प.) दिल्ली प्रदेश के तत्वाधान में शनिवार 19 अगस्त 2023 शाम 04:00 बजे रैगर चौपाल रतियावाली प्याऊ, देव नगर, करोलबाग में त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी के 116वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में माल्यार्पण व श्रृद्धा सुमन समारोह एवं अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (प.) रामदेवरा के राष्ट्रीय संरक्षक योगेंद्र चाँदोलिया जी को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश मे महामंत्री बनाये जाने पर अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जायेगा l
बुद्धवार को प्रदेशाध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी.एल. नवल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय रैगर महासभा) होंगे l रैगर समाज 19 अगस्त 2023 को रैगर चौपाल में त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी के 116वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में माल्यार्पण व श्रृद्धा सुमन अर्पित कर सादर नमन करेगा l इसी कार्यक्रम में पूर्व मेयर योगेन्द्र चांदोलिया जी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली प्रदेश का महामंत्री बनाये जाने पर उनका रैगर समाज के द्वारा भव्य स्वागत व अभिनन्दन भी किया जायेगा l स्वागत कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है l
प्रदेशाध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने रैगर समाज के लोगो से अपील की कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर सामाजिक स्वाभिमान को बढायें l