दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) के तत्वाधान में महिला समानता दिवस मनाया गया l
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) के तत्वाधान में 26 अगस्त 2023, को महिला सशक्तिकरण हेतु श्री गंगा मंदिर स्थित कार्यालय में देश-प्रदेश व समाज की समस्त मातृ शक्ति के आत्मसम्मान, समानता एवं अधिकारों को समर्पित महिला समानता दिवस मनाया गया l
इस अवसर पर दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु समाज की महिलाओं के लिए निशुल्क मेकअप आर्ट व हेयर स्टाइल का (शोर्ट-टर्म) कैप्सूल कोर्स के लिए, दिशानिर्देश क्लास पंचायत कार्यालय में रखी गई, जिसमें समाज के प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों का प्रतिभागियों को मार्गदर्शन मिला ।
प्रधान रामजीलाल बोकोलिया ने नारी शक्ति को समोबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरुषों के समान ही अधिकार मिले हैं, लेकिन समाज में उनकी स्थिति को लेकर असमानता है । लोगों के मन में पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए दोहरी मानसिकता होती है । समाज में आज भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर के अधिकार नहीं मिलते हैं । हालांकि दुनियाभर में महिलाओं को समान अधिकार और स्थान दिलाए जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है । आज इस अवसर पर मैं पंचायत के मंत्रिमंडल की ओर समाज की समस्त मातृ शक्ति को महिला समानता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, नारी शक्ति को सादर नमन करता हूँ l