श्रीकृष्णा वृद्धजन सेवा संस्थान किशनगढ़ द्वारा असहाय, गरीब, विधवा-विधुर लोगो को खाद्य सामग्री की वितरित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री कृष्णा वृद्धजन सेवा संस्थान किशनगढ़ के तत्वावधान में वीरवार 7 सितम्बर 2023 को गणेश मंदिर कृष्णापुरी किशनगढ़ में पंजीकृत अनाथ, गरीब, असहाय विधवा विधुर महिला पुरुषों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया l कार्यक्रम में राम गोपाल जी टेलर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया, तथा प्राचार्य शिवरतन डागा एवं एवं रामचंद्र शर्मा प्राचार्य के मुख्य अतिथि में खाद्य सामग्री वितरण की गई l
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष बंसीलाल बडोलिया ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह को श्री कृष्णा वृद्धजन सेवा संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि 11 सितंबर 2023 सोमवार को वृद्ध आश्रम हेतु भूमि आवंटन के लिए जिलाधीश कार्यालय अजमेर को सभी पदाधिकारी चलकर ज्ञापन देंगे l
किशनगढ़ विधायक सुरेश जी टॉक ने श्री कृष्णा वृद्ध जन सेवा संस्थान किशनगढ़ को अनाथ गरीब असहाय विधवा महिला पुरुषों को 11000 रुपए की सहायता राशि भेंट की l संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया तथा संस्था उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है l
कार्यक्रम में सत्यनारायण पवार विजय कुमार कंथारिया रामस्वरूप शर्मा ओमप्रकाश भाटी बनाम बन्ना लाल रामस्वरूप शर्मा पृथ्वीराज सेन कैलाश अपूर्वा भंवरलाल मंडोलिया रामकुमार मंजू तोषनीवाल गीता मचलपुरिया आदि पदाधिकारी ने मिलकर खाद्य सामग्री का वितरण किया सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा निरंतर सेवा करते रहने का संकल्प लिया l संसथान की ओर से सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया l