Wednesday 18 September 2024 7:00 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा बूंदी द्वारा आयोजित रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  बूंदी 11 सितम्बर अखिल भारतीय रैगर महासभा के महिला एवं युवा प्रकोष्ठ जिला शाखा बूंदी के तत्वाधान में बूंदी के उत्सव मैरिज हॉल में रविवार को ऐतिहासिक रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा जिलाध्यक्ष बरधी लाल रैगर एवं महिला जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे डॉ डीएल सर ने अपनी वनस्पति विज्ञान की किताब का भी विमोचन किया गया तथा स्वागत भाषण दिया गया l

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रैगर महासभा बीएल नवल , अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय महासचिव रामकिशोर रैगर , अखिल भारतीय रैगर महासभा प्रदेश अध्यक्ष कजोड़मल मुंडोतियां, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भानु खोरवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया, बद्रीलाल रैगर, बूंदी जिलाध्यक्ष प्रभूलाल रैगर, कोटा जिला अध्यक्ष जगराम, झालावाड़ जिला अध्यक्ष राजूलाल रैगर,कृषि उप निर्देशक दुर्गालाल मौर्य, रैगर महासभा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र वर्मा, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा थे ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्वामी ज्ञानस्वरूप जी महाराज आत्माराम जी लक्ष्य के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की सभी अतिथियों का माला एम  सापा एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया बाद में कक्षा 10,12 व महाविद्यालय स्तर पर विगत वर्ष 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित समाज के बालक बालिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन किशन लाल वर्मा ने किया l

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए ताकि समाज संगठित रहे साथ ही समाज को प्रतिनिधित्व देना चाहिए आगामी विधानसभा चुनाव ने सभी पार्टियों को रैगर समाज की बाहुल्यता को देखते हुए अधिक से अधिक टिकिट देने की मांग की है साथ ही बच्चो को अच्छे संस्कार अच्छी शिक्षा देने का आव्हान किया है । अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया की बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो,संघर्ष करो के मूल मंत्र पर चलने का आव्हान किया । वर्मा ने कहा कि सामाजिक कुरितियो खत्म होना चाहिए नुक्ता प्रथा की चिट्ठी भी बंद करनी चाहिए राजनीतिक क्षेत्र में अगर समाज आगे बड़े उसके लिए बरसात प्रयास करना चाहिए आने वाले विधानसभा चुनाव में रेगर समाज को अधिक से अधिक टिकट मिले इसके लिए सभी पार्टी से समाज की स्थिति के अनुसार अधिक प्रतिनिधित्व की मांग की है l

विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कजोडमल मुंडोतिया ने बताया की समाज की सभी कुरूतियो का त्याग करना चाहिए। साथ ही युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भानु खोरवाल ने अपने भाषण में युवाओं में ऊर्जा का संचार करते हुए है क्षेत्र में आगे बड़ने का निवेदन किया है, अंत में जिलाध्यक्ष प्रभुलाल रैगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मंच पर राजेंद्र तगाया, जगदीश वर्मा,पार्षद हेमंत वर्मा,कोषाध्यक्ष नंदलाल वर्मा,हिंडोली तहसील अध्यक्ष रतन लाल रैगर, तालेड़ा तहसील अध्यक्ष बिरधी लाल रैगर, लाखेरी तहसील अध्यक्ष चंद्र मोहन पलिया, इंद्रगढ़ तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा, युवा बूंदी तहसील अध्यक्ष करण कुमार वर्मा, तालेड़ा कौशल रैगर, हिंडोली जगदीश वर्मा,प्रचार सचिव हिंडोली लेखराज थलेटिया, राकेश वर्मा, डॉ डीएल सर, अर्जुन वर्मा, हेमराज वर्मा,भानु नोगिया, खुशबू नोगिया, बबलू आलोरिया, सुनीता वर्मा,नाथूलाल वर्मा नेनवा, राजेंद्र कुमार नोगिया, मोहन लाल थलेटिया, सोहन लाल भी रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close