महिला सशक्तिकरण की प्रतीक अंजू सिंह को बंगलुरु के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में एक ऐसी शख्सियत दिल्ली निवासी अंजू सिहं जो स्वास्थ्य ठीक ना होने पर भी सामाजिक कार्यों में अग्रसर होकर भूमिका निभाती है उसको साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु बंगलुरु के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा ।
अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि गोपाल किरन समाज सेवी संस्था सदैव देश और समाज हित में कार्य करने वाला संगठन है । मेरा मानना है कि शिक्षा जीवन के लिए और जीवन समाज के लिए यही संस्था स्थापना का मूल मंत्र है । विगत 37 वर्षोँ से अब तक संस्था निरन्तर ऊर्जा सम्पन्न प्रतिभाओं को चयन व संगठित कर सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है । संस्था विभूतियों में सकारात्मक समाजहित को बढ़ावा देने और देश भक्ति का भाव जागृत करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है ।
संसार की सबसे अमूल्य देन नारी है । नारी हर रूप में अपने कर्तव्य का पालन करती है । परिवार के विकास में सबसे बड़ा योगदान नारी का ही होता है । आजकल की भागमभाग के जीवन में समय निकालना असंभव होता है लेकिन एम, ए. तक शिक्षा प्राप्त अंजू सिंह को जब भी समय मिलता है समाज और साहित्य के लिए कार्य करने को तत्पर रहती है l इसके द्वारा प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य : ई-बुक करीब पच्चीस, सम्मान व पुरस्कार : सरोजनी नायडू और नारी शक्तिकरण अवार्ड l