Tuesday 15 October 2024 7:31 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमहाराष्ट्रराजस्थान

डॉ. सुनील पाटील को शिक्षा-साहित्य,संशोधन विधी के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु बंगलुरु में सम्मानित किया जाएगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु में आयोजित किया जायेगा l  इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. सुनील पाटील सहायक आचार्य, विभाग प्रमुख समाजशास्त्र उत्तमराव पाटील कला एवं विज्ञान  कॉलेज, दहीवेल तहसील, साक्री, जिल्हा – धुले, महाराष्ट्र को समाज व शिक्षा-साहित्यएवं संशोधन के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

जीवन परिचय : डॉ. सुनील पाटील का जन्म 17 जुलाई 1972 को धामणगाव, महाराष्ट्र  में हुआ l  इन्होने शिक्षा एम.ए. एम् फिल,पीएच. डी समाजशास्त्र में प्राप्त की और उसके उपरांत सहायक आचार्य, अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग, उत्तमराव पाटील कला एवं विज्ञान  कॉलेज, दहीवेल, महाराष्ट्र में कार्यरत है l…..

राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में विगत 09 वर्षो से युवाओं के अंतर्कियात्मक भागीदारी । विभिन्न विश्वविद्यालयों में समाजशास्त्र विभाग की विभागीय शोध समिति सदस्य कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय प्रश्न संच कमिटी के सदस्य ।

कार्यशाला/प्रशिक्षण/भागीदारी/आयोजन, भारत, सरकार महाराष्ट्र सरकार, समाज शास्त्र संस्थान महाराष्ट्र, विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रिय संगिष्ठियो में शोध पत्र प्रस्तुति । 25 वर्षो का स्नातक, परास्नातक स्तर पर समाजशास्त्र अध्यापन अनुभव ।

रिसर्च पेपर : यूजीसी केयर लिस्ट में 38 शोध पत्रों का प्रकाशन ।

सम्मान व पुरस्कार : 1. रियल इंडो ग्लोबल  व्हिजन सोशल डेव्हलपमेंट  गुरुकुल फाउंडेशन राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार गौरव सम्मान .

प्रकाशित कृतियाँ/ उपलब्धियां/ सामाजिक कार्य : तंबाखूमुक्त अभियान ट्रेनर, माहिती अधिकार प्रशिक्षक, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिती के सदस्य, जिल्हा कबड्डी  पंच परीक्षा उत्तीर्ण,

कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगाव, तथा मुंबई विश्वविद्यालय परास्नातक  समाजशास्त्र बहिस्थ अभ्यासक्रम स्वयं अध्ययन साहित्य निर्मिति मे सहभागिता .

* विशेष अभिरुची एवं संशोधनं -महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप (महीला बचत गट)

संदर्भ ग्रंथ- (Reference Book)- लेखन-

1. समाजशास्त्र: संकल्पना, संरचना एवं संशोधनं – बहुजन साहित्य प्रसारक मंडल, नागपूर(2022)

2. भारतीय समाज: संरचना एवं परीवर्तन, प्रकाशन बहुजन साहित्य प्रसारक मंडल , नागपूर(2022)

* पी. एचडी – मार्गदर्शक

कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगाव, तथा जेजे टू यू विश्वविद्यालय, राज्यस्थान

* 4 स्टूडेंट पी एचडी कर रहे हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close