श्रीमती अंकिता पाठक को शिक्षा एवं भारतीय साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में श्रीमती अंकिता पाठक को भारतीय साहित्य में कविता लेखन एवं शोध पत्र लेखन के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय : श्रीमती अंकिता पाठक जी का जन्म मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ । इन्होंने एम. ए(इतिहास), एम. ए(हिंदी), बी. एड तक शिक्षा प्राप्त की है। बैंगलोर के एक प्रतिष्ठित शिक्षन संस्था ‘नैशनल पब्लिक स्कूल, चिकबानवारा में हिंदी की अध्यापिका एवं हिंदी विभाग प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं । शिक्षा एवं साहित्य क्षेत्र(कविता लेखन एवं शोध पत्र लेखन) में सक्रिय हैं ।
प्रकाशन – विभिन्न पत्रिकाओं में कविताएं, शोधपत्र प्रकाशित
सम्मान – राष्ट्रीय साहित्य कार सम्मान, साहित्य गौरव सम्मान, साहित्य सारथी पुरस्कार, सावित्रीबाई फुले सम्मान।
कविता लेखन के लिए कृष्ण कलम संस्था जयपुर द्वारा’ मनस्वी’ उपाधि प्राप्त, बहुभाषा संगम संस्था, हुबली द्वारा सम्मान चिह्न प्राप्त । “भारत गौरव सम्मान मलेशिया, भारत गौरव सम्मान साहित्य महोत्सव, थाईलैंड में सम्मानित किया गया ।
प्रकाशित पुस्तक –“कैसे विकसित करें कभी हार न मानने की सोच (हिंदी अनुवाद)
विदेश यात्रा – अमेरिका (नासा) शैक्षणिक भ्रमण,
मलेशिया और थाईलैंड (साहित्यिक भ्रमण) l