Saturday 12 October 2024 11:12 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीबेंगलुरुमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजस्थान

डॉ.विलास अंबादास साळुंके को शैक्षिणिक, सामाजिक व साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा I

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डॉ.विलास अंबादास साळुंके को शैक्षिणिक, सामाजिक व साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा I

जीवन परिचय : डॉ.विलास अंबादास साळुंके, शिक्षा: एम.ए., बी.एड., पी.एचडी.,पीएच.डी. का विषय: हिन्दी मराठी दलित वैचारिक साहित्य:एक अध्ययन (संदर्भ साहित्यिक पत्र पत्रिकाएँ)

सन 2008 से 2011 तक यूजीसी मेजर रिसर्च प्रोजिक्ट विषय ‘वर्ण एवं वर्ग संघर्ष’(हिन्दी-कन्नड दलित-अदलित कथा साहित्य का सामाजशास्त्रीय अध्ययन) में प्रो.परिमळा अंबेकर मैडमजी के आधीन प्रोजेक्ट फेलो के रुप में कार्य ।

राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में अबतक लगभग 40 से अधिक प्रपत्र वाचन किया है ।

ऑल इंडिया रेडियो, कलबुर्गी (कर्नाटक) में 10 से अधिक कविता,लेख एवं कहानियाँ प्रसारित ।

राज्य एवं राष्ट्रस्तर की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में अब तक 35 से अधिक लेख प्रकाशित।

संपादक : ‘प्रेमचन्द विचारधारा परंपरा एवं परिदृष्य’ प्रकाशन वर्ष 2012

सहसंपादक :1.सोंचो परखो और अपनाओ- प्रकाशन वर्ष -2013,

2. निबंध अनोज्ञ : गु.वि.कलबुर्गी के बी.कॉम. चतुर्थ सत्र के लिए निर्धारित 2019-20 से 2021 तक

3. अमोघ:स्मरण संचिके(कन्नड)-प्रकाशन वर्ष-2020

4. ‘कथा गंगा’ (गु.वि.कलबुर्गी के बी.ए.(बेसिक)प्रतम सत्र के पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित. 2021-22  से

5. अष्ट निबंध गंगा (गु.वि.कलबुर्गी के बी.ए.(बेसिक) तृतीय सत्र के पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित) 2022-23 से

Worked as a resource person on behalf of Kendra Sahitya Akademi  : For Sahitya Akademi Award 2020 for translation in MARATHI , Prepared as a  ground list of Translated work in MARATHI published between 2014 and 2018 .

Invited as Resource person in all India Marathi Sahitya Sammelan held on 3,4 & 5th  December 2021 in Nashik . Was the Topic of the seminar on: ‘Onlaine Vachan: Vangmay Vikasala Tarak ki Marak’

प्रस्तुत: सरकारी प्रथम श्रेणी महाविद्यालय, सेडम में हिन्दी विभागाध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहा हूँ । संस्था से आप अहमदाबाद कार्यक्रम से जुड़े l.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close