प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ को शैक्षिणिक, सामाजिक व साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा I
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ को शैक्षिणिक, सामाजिक व साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा I
जीवन परिचय : प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ का जन्म 5 मई, 1967 को गुजरात में हुआ l इनके पिता का नाम सीताराम जी गौड़ है l शिक्षा– BSc, M.A (Hindi Pre); M.A (English);M.Phil (E.L.T); Ph.D(English); Diploma in French;P.G.C.T.E; L.L.B.; Vidya Sagar (Honorary D.Litt); Vidya Vachaspati (double) प्राप्त की है l व्यवसाय- गोधरा की सेठ पी टी कला एवम् विज्ञान अनुदानित अनुस्नातक महाविद्यालय में अंग्रेजी के एसोसिएट प्रोफेसर एवम् पीजी अध्यक्ष है l
प्रकाशन विवरण-
अ) कुल 19 पुस्तकें प्रकाशित जिनमें 3 ग़ज़ल संग्रह, 3 गीत संग्रह, 7 काव्य संग्रह, 2 अंग्रेजी व्याकरण , 2 हास्य व्यंग संग्रह, 1 उपन्यास और 1 लघु कथा संग्रह हैं। 1 कहानी संग्रह और 1 काव्य संग्रह प्रकाशन में
ब) सहयोगी संकलनों में कविताएं वगैरह 950 से ऊपर
सम्मान का विवरण-
अ) ऑनलाइन सम्मान- 350
ब) हार्ड कॉपी में सम्मान- 600
कूल Awards की संख्या 950 से ऊपर
संस्था से आप देहरादुन कार्यकम से जुड़े हैं, तब से आप सदैव संस्था में सहयोगी और सक्रिय रहे है l