प्रो. डॉ. डुमनर विठ्ठल हुल्लापा को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. डॉ. डुमनर विठ्ठल हुल्लापा को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय :
प्रा. डॉ. डुमनर विठ्ठल हुल्लापा का जन्म 03 मार्च 1974 को राणीसावरगाव (म.रा.) में हुआ l इनके पिता का नाम हुल्लापा व माता का नाम वच्छलाबाई है l शिक्षा B.A.,M.P.Ed.,M.Phill,Ph.D. तक प्राप्त की है l
समपरति : १. राष्ट्रीय चर्चासत्र का आयोजन- ०1
कार्यशाळा सहभाग- 15
रिसर्च पेपर – 38
सन्मान व पुरस्कार – ०3
डॉ विठ्ठल डुमनर सर स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा विद्यापीठ नांदेड के कुस्ती संघ के मार्गदर्शक थे 2022-0 23 मे अखिल भारतीय विद्यापीठ स्पर्धे मे सर के मार्गदर्शन मे एक सुवर्ण पदक और एक रौप्य पदक मिला, सर कुस्ती के अच्छे खिलाडी भी थे और मार्गदर्शक भी है ! सर पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर महाविद्यालय राणीसावरगाव मे क्रीडा संचालक पद पे कार्यकरत है l