प्रो. डॉ. अनसुया एन झूला को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रो. डॉ. अनसुया एन झूला को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय :
नाम – प्रो. डॉ. अनसुया एन झूला
पद – अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर
कार्य वर्णन – पिछले 34 वर्ष से एस पी टी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गोधरा गुजरात में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा में शिक्षण कार्य कर रही हैं । साथ ही ये विगत अनेक वर्षों से कॉलेज की CWDC काउंसिल के कोऑर्डिनेटर के महत्वपूर्ण पद को संभाल रही हैं । संगीत साधना क्षेत्र, पर्यावरण एवम शिक्षण क्षेत्र में भी इन्हें राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक अवार्ड्स प्राप्त हुए हैं ।