परिमला अंबेकर को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा ।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में आगामी 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” (Role of financial literacy in women empowerment and social inclusion) पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार बंगलुरु के 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जायेगा l कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में परिमला अंबेकर को शिक्षा-साहित्य व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय :
परिमला अंबेकर ने शिक्षा M.A., Ph.D तक प्राप्त की और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर गुलबर्गा विश्वविद्यालय, कलबुर्गी, कर्नाटका में कार्यरत है l पूर्व उप कुलपति – GUK में रह चुकी है l
- चेयर पर्सन बोर्ड ओफ़ स्टडीज़ – हिंदी विज़ूअल आर्ट म्यूज़िक- G U K
- को-ओर्डिंटोर ओफ़ the डिपार्टमेंट – विज़ूअल आर्ट , म्यूज़िक , इंग्लिश , मराठी- G U K
- मेम्बर ओफ़ बोर्ड ओफ़ स्टडीज़ – हिन्दी- अक्क महादेवीऔर मैसूर यूनिवर्सिटी
- Deen ओफ़ फ़ैकल्टी – फ़ैकल्टी ओफ़ आर्ट्स – G U K
- मेम्बर ओफ़ ऐकडेमिक काउन्सिल – G U K
- मेम्बर ओफ़ सिंडिकेट – G U K
- सपेशल ऑफ़िसर – GUK
- चेयर पर्सन – स्पार्श
सभी मिलकर 25 वर्षो से ज़्यादा का टीचिंग अनुभव
लेक्चरर, सीनियर स्केल लेक्चरर, रीडर,असोसीयट प्रफ़ेसर, प्रफ़ेसर, 17 बुक्स से ज़्यादा ऑथर, सम्पादक, MPhil और P एंड स्टूडेंट्स के गाइड रह चुके हैं ।